पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का 88 साल की उम्र में निधन, PM मोदी, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया शोक
श्रमिक नेता के रूप में पहचान बनाने वाले फर्नांडिस 1967 से 2004 तक नौ बार लोकसभा के सदस्य बने. जॉर्ज की मृत्यु के बाद बिहार की राजनीति में शोक की लहर उमड़ पड़ी है. जॉर्ज फर्नांडिस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक का भी काम बखूबी निभाया था
पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस (GeorgeFernandes) का मंगलवार की सुबह दिल्ली में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे. जॉर्ज फर्नांडिस पिछले काफी दिनों से वे बीमार चल रहे थे. जॉर्ज फर्नांडिस का बिहार से गहरा रिश्ता रहा है. वहीं जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि जॉर्ज साहब ने देश के सबसे बेहतरीन राजनीतिक लीडरशिप की अगुवाई की, उनका योगदान काफी अहम रहा है.
पीएम मोदी ने लिखा कि जब हम फर्नांडिस के बारे में सोचते हैं, तो हम विशेष रूप से न्याय के लिए लड़ने वाले मजदूर संघ के एक तेजतर्रार नेता को याद करते हैं, एक ऐसा नेता जो चुनाव में ताकतवर नेताओं को झुका सकता था. समता पार्टी की स्थापना में मुख्य भूमिका निभाने वाले जॉर्ज भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में रक्षामंत्री, संचारमंत्री, उद्योगमंत्री, रेलमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.
श्रमिक नेता के रूप में पहचान बनाने वाले फर्नांडिस 1967 से 2004 तक नौ बार लोकसभा के सदस्य बने. जॉर्ज की मृत्यु के बाद बिहार की राजनीति में शोक की लहर उमड़ पड़ी है. जॉर्ज फर्नांडिस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक का भी काम बखूबी निभाया था.