लोकसभा चुनाव 2019: मैनपुरी में मुलायम सिंह के नामांकन से पहले रास्ते पर मिला हैंड ग्रेनेड, प्रशासन में मचा हड़कंप
इस घटना को लेकर एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि यह घटना धन्नाहार पुलिस थाने क्षेत्र की है. हैंड ग्रेनेड बरामद करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) से लोकसभा का चुनाव लड़ रहें हैं. चुनाव के लिए सोमवार को वे नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. लेकिन थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम झंडाहार के पास सड़क पर हैंड ग्रेनेड मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर हैंड ग्रेनेड को बरामद किया. प्रशासन के लिए राहत की बात है कि मुलायम सिंह अखिलेश के साथ मैनपुरी-इटावा मार्ग से आ रहे हैं, जबकि ग्रेनेड मैनपुरी शिकोहाबाद मार्ग पर मिला है. दोनों ही रास्ते अलग-अलग हैं.
इस घटना को लेकर एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि यह घटना धन्नाहार पुलिस थाने क्षेत्र की है. हैंड ग्रेनेड बरामद करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच में जो मौजूदा जानकरी प्राप्त हो पाई है. उसके अनुसार कुछ बच्चे ग्रेनेड तालाब से निकाल लाए थे और सड़क पर फेंक दिया. ग्रेनेड निष्क्रिय बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी से करेंगे नामांकन
बता दें कि मुलायम सिंह यादव आज उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं. 23 साल पहले 1996 में मुलायम सिंह यादव अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव मैनपुरी सीट से जीतकर ही संसद पहुंचे थे. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा. पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को खत्म होगा. वहीं वोटों की गिनती 23 मई को होगा.