कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में मतदाताओं से 'स्पीड-ब्रेकर दीदी' ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शासन पर ब्रेक लगाने और 'धमकी, लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति' को समाप्त करने के लिए कहा. मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "क्या आप नहीं चाहते कि धमकी, लूट और भ्रष्टाचार की यह राजनीति खत्म हो? फिर हर गांव, शहर, नुक्कड़ और कोने से बाहर आएं और तृणमूल के आतंक के शासन को रोकने के लिए माकूल जवाब दें. 23 मई को अपना जवाब दें और बंगाल को ऊपर उठाएं."
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सीएम ममता बनर्जी को 'स्पीड ब्रेकर कहकर हमला बोला है. इसके पहले भी पीएम मोदी 'स्पीड ब्रेकर कहकर ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल का विकास रोकने का आरोप लगा चुके है.