Gender Equality Messages in Bengaluru: चाहे लड़का हो या फिर लड़की, हर किसी को अधिकार है कि उसे उसकी क्षमता का विकास करने का पूरा मौका दिया जाए, लेकिन लैंगिक असमानता (Gender Inequality) के कारण लड़कियों को लड़कों के बराबर (Girls Equal Boys) अवसर नहीं मिल पाता है. हमारे देश में भले ही लड़कियों को समान अधिकार देने की वकालत की जाती है, लेकिन सच तो यह है कि आज भी लड़कियों के साथ उनके घरों में ही नहीं, बल्कि हर जगह भेदभाव किया जाता है. लड़के और लड़कियों के बीच समाज में जारी लिंग भेद के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) में सड़क किनारे लगे कुछ स्लोगन्स (Slogans) ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इन स्लोगन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मनोज कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने कुछ तस्वीरें शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- बेंगलुरु के रेसिडेंसी रोड़ पर चलते हुए, मैंने आज सुबह दीवार पर लगे इन स्लोगन्स को देखा. यह इस तरह का है जिसे हम हर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों के बाहर लगाना चाहिए. यह #smartcities #GirlsEqualBoys का हिस्सा होना चाहिए. यह भी पढ़ें: Licypriya Kangujam ने सौर ऊर्जा से चलने वाले डिवाइस का किया आविष्कार, हवा को पानी में बदलता है SUKIFU-2, देखें तस्वीर
देखें तस्वीरें-
Walking in Residency Road, Bangalore today morning I chanced upon these graffiti - it is these kind we should put up outside every bus stand, railway station, parks and public places. It should be part of all #smartcities #GirlsEqualBoys pic.twitter.com/ZUqJtvM57g
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) January 6, 2021
गौरतलब है कि सड़क किनारे दीवारों पर जेंडर इक्वालिटी यानी लैंगिक समानता के संदेश लिखे हुए हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. बता दें कि लैंगिक असमानता के कारण कई अवसरों में भी असमानता उत्पन्न होती है, जिसका प्रभाव दोनों लिंगों पर पड़ता है. ऐसे में इस तरह के स्लोगन के जरिए लोगों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है कि लड़की और लड़का एक समान हैं और उन्हें हर क्षेत्र में एक समान अवसर मिलना चाहिए.