Goa Board SSC Result: गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025 हुआ जारी, 95% छात्र पास, डायरेक्ट लिंक से देखें मार्क्स

GBSHSE Goa Board Class 10 SSC Result 2025 : जीबीएसएचएसई ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार गोवा बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 95.35% रहा है.

goa board 10th result

GBSHSE Goa Board Class 10 Result 2025 : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो छात्र गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में बैठे थे, वह अपनी अंकसूची को आधिकारिक वेबसाइट (gbshse.in) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार गोवा बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 95.35 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है.

गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं SSC परिणाम 2025 कैसे डाउनलोड करें?

गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं SSC परिणाम 2025 डाउनलोड करने का सीधा लिंक

गोवा बोर्ड SSC परिणाम 2025 में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक, पास प्रतिशत, ग्रेड्स और अन्य जानकारी शामिल होती है. छात्र सीधे इस लिंक (results.gbshsegoa.net) पर क्लिक करके गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं एसएससी रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.

SMS के जरिए गोवा बोर्ड परिणाम कैसे डाउनलोड करें?

DigiLocker के जरिए गोवा बोर्ड परिणाम कैसे डाउनलोड करें?

इस तरह से छात्र आसानी से गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं SSC परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. GBSHSE Goa Board 10th Result 2025 Direct link to check marks

Share Now

\