गौरी लंकेश हत्याकांड में SIT को बड़ी सफलता, झारखंड से मुख्य आरोपी ऋषिकेश देवडीकर गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुरुवार शाम झारखंड के धनबाद जिले से फरार संदिग्ध ऋषिकेश देवडीकर को गिरफ्तार किया है. ऋषिकेश उर्फ मुरली इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, जिसकी तलश लंबे समय से की जा रही थी.

गौरी लंकेश (Photo Credits: PTI)

रांची: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) की हत्या के मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुरुवार शाम झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले से फरार संदिग्ध ऋषिकेश देवडीकर (Rushikesh Devdikar) को गिरफ्तार किया है. ऋषिकेश उर्फ मुरली इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी.

मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम ने ऋषिकेश देवडीकर को झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से पकड़ा है. ऋषिकेश इस मामले में गिरफ्तार किया गया 18वां संदिग्ध है. मुख्य जांच अधिकारी एमएन अनुचेथ (MN Anucheth) ने बताया कि जांच से पता चला है कि ऋषिकेश मुख्य रूप से महिला पत्रकार की हत्या की साजिश में शामिल था. गौरी लंकेश हत्याकांड: SIT ने दायर की एक और चार्जशीट, हत्यारें 5 साल से रच रहे थे साजिश

ऋषिकेश को धनबाद से गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. कोर्ट से ट्रांजिट वारंट मिलने के बाद आरोपी को बेंगलुरु लाया जाएगा. ऋषिकेश मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है. गौरी लंकेश की उनके घर के पास 5 सितंबर 2017 की रात करीब 8.20 बजे दो बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रह पुलिस ने पहले दावा किया था कि वामपंथ की तरफ झुकाव रखने वाली पत्रकार लंकेश की हत्या करने वाला एक दक्षिणपंथी सिंडिकेट दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था की ओर से लाये गए साहित्य से प्रेरित था और उसने लंकेश की हत्या ‘दुर्जन’ होने के लिए की, जैसा पुस्तक में उल्लेख किया गया था. हालांकि सनातन संस्था ने गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआईटी पर खुद को ‘फंसाने’ का आरोप लगाया है. संस्था ने कहा कि इस हत्याकांड में नामजद लोगों से उनका अब कोई लेनादेना नहीं है.

Share Now

\