Gas Cylinder Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, अब आपको गैस पर खाना बनाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Gas Cylinder Price Hike: सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है. नई कीमतें आज से ही प्रभावी हो गई हैं. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर कई राज्यों में 900 रुपये के पार पहुंच गया है.

रसोई गैस (Photo Credits: PTI)

Gas Cylinder Price Hike: सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है. नई कीमतें आज से ही प्रभावी हो गई हैं. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर कई राज्यों में 900 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 899.50. रुपये में बिक रहा है. वहीं 5 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 502 रुपये हो गई है. आम आदमी को झटका! आज से रसोई गैस सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा, कमर्शियल LPG के दाम में 76 रुपये का इजाफा

इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद घरेलू गैस सिलेंडर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 926 रुपये की दर से बिक रहा है जबकी मुंबई में 899.5 रुपये वहीं चेन्नई में 915.5 रुपये की दर से बिक रहा है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में एलपीजी सिलेंडर 1000 रुपये के करीब जा पहुंचा है. राजधानी पटना में गैस सिलेंडर की कीमत 998 रुपये पर पहुंच गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है. अगर कच्चे तेल की कीमतें इसी तेजी से बढ़ती रहीं तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जल्द ही 1000 रुपये के पार हो जाएगी.

बता दें एक सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर 25 रुपये बढ़ाए थे. इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था. वहीं इससे पहले बीती 1 अक्टूबर को कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गया था. कोलकाता में 1805.50 रुपये, मुंबई में 1685.00 रुपये और चेन्नई में 1867.50 रुपये हो गया था.

Share Now

\