मुंबई/औरंगाबाद : महाराष्ट्र (Maharashtra) में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक 19 वर्षीय युवती की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जुलाई में मुंबई में लड़की का जन्मदिन मनाने के बाद उसके चार दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने बुधवार रात अंदरूनी चोटों के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया.
घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (Maharashtra State Commission for Woman) ने चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन को शनिवार तक अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट देने, दुष्कर्म-हत्या का मामला दर्ज करने और कानून के अनुसार पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता देने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें : बिहार में पंचायत का अजीबो-गरीब फरमान, गैंगरेप पीड़िता को ही दोषी मान पहले सिर मुंड़वाकर, फिर गांव में घुमाया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) चेंबूर से चुनाभट्टी पुलिस स्टेशन तक शुक्रवार दोपहर को एक जुलूस निकालेगी, ताकि घटना के खिलाफ और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों का विरोध किया जा सके. पीड़िता 7 जुलाई को मुंबई आई थी और उसके चार पुरुष मित्रों ने उनमें से एक के घर पर उसका जन्मदिन मनाने पर जोर दिया.
उस शाम, जन्मदिन का केक काटने के बाद, चारों दोस्तों ने कथित रूप से जबरदस्ती की और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना से पीड़िता को गहरा सदमा पहुंचा. वह चुपचाप अगले दिन घर लौट गई और उसने इस बार में न तो मुंबई पुलिस को बताया और न अपने परिवार को. हालांकि, यह जुलाई के तीसरे सप्ताह में उसने अपने निजी अंगों में तेज दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां 30 जुलाई को इस मामले का खुलासा हुआ.