Ganesh Chaturthi 2020: कोरोना संकट के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने गणेश चतुर्थी को लेकर जारी की गाइडलाइन, सार्वजनिक स्थानों की बजाय अपने घरों में पूजा करने की लोगों को दी सलाह
गणेश उत्सव (Photo Credits: Facebook)

Ganesh Chaturthi 2020: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले भी बढ़ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं. कोरोना का असर हर सेक्टर पर पड़ा हुआ है. कोरोना संकट के बीच 22 अगस्त से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2020) त्योहार शुरू हो रहा है. इसे लेकर आंध्र प्रदेश सरकार (Government of Andhra Pradesh) ने गाइडलाइन जारी की है. ताकि लोग एक जगह भीड़ न जमा करें.

बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए, दिशानिर्देशों में लोगों को सार्वजनिक स्थानों की बजाय अपने घरों में पूजा करने की सलाह दी. यह भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi 2020: कनार्टक सरकार ने बेंगलुरु में गणेश चतुर्थी को लेकर जारी की गाइडलाइन, हर वार्ड में सिर्फ एक गणपति बैठाने की मिली इजाजत

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इससे पहले कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में गणपति बैठने को लेकर गाइडलाइन जारी की है. जिसके अनुसार बेंगलुरु के हर वार्ड में सिर्फ एक गणपति बैठाने की इजाजत दी गई है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश में कोरोना के 86 हजार 725 मामले हैं. जबकि 2 लाख 26 हजार 372 लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हो गए हैं. सूबे में कोविड-19 की चपेट में आने से 2 हजार 906 लोगों की मौत हुई है.