वर्धा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के वर्धा में सेवाग्राम आश्रम (बापू कुटी) में दोपहर के भोजन के बाद अपनी प्लेटें धोई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ यहां पहुचे थे.
बापू कुटी का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें राहुल और सोनिया दोपहर के भोजन के बाद अपनी प्लेटें धो रहे हैं. इसके अलावा अन्य कांग्रेसी नेता भी मां-बेटे के साथ शामिल होकर अपना प्लेट धोते हुए दिख रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े- गांधी जयंती पर PM मोदी ने किया बेहद खास ट्वीट, सोनिया-राहुल ने भी दी श्रद्धांजलि
इससे पहले आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मंगलवार को महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर सेवाग्राम आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए.
सेवाग्राम आश्रम में खाना खाने के बाद बर्तन धोते हुए कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी@INCIndia @RahulGandhi @ashokgehlot51 @AshokChavanINC pic.twitter.com/jj0bJQ6bWe
— abdulkadir (@KadirBhaidc) October 2, 2018
राहुल गांधी के अलावा संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बापू कुटी में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपिता अपने जीवन के आखिरी कुछ वर्षों के दौरान यहां रहे थे. इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह बताया कि नई दिल्ली से यहां पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बाद में कांग्रेस कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) के 53 सदस्यों के साथ महात्मा गांधी के निवास स्थान रहे 'बापू कुटीर' गए और एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.
इसके बाद, 1942 में गांधीजी के नेतृत्व में हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की ऐतिहासिक बैठक का जश्न मनाने के लिए आश्रम के पास में स्थित महादेव भवन में कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक की. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस पेड़ के निकट पौधा लगाया लगाया जिसे उनके पिता राजीव गांधी ने 1986 में लगाया था.
आठ अगस्त, 1942 को 'भारत छोड़ो आंदोलन' का आह्वान इसी बैठक से किया गया था, जिसके कारण आखिरकार पांच सालों बाद ब्रिटिश शासन को देश से जाना पड़ा था. गांधी ने करीब 10 साल सेवाग्राम आश्रम में बिताए थे.