महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पांच महिलाओं समेत छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 31 लाख रुपये का था इनाम
गढ़चिरौली में पांच महिलाओं समेत छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में आज छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें पांच महिलाएं शामिल हैं. इन नक्सलियों पर 31.50 लाख रुपये का इनाम था. बता दें कि इसी साल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने 15 पुलिसकर्मी सहित एक ड्राइवर को मौत घाट के उतार दिया था. नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में विस्फोट पदार्थ से सड़क पर एक विशाल गड्ढा बन गया था. इस हमले से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी थी.

वहीं हाल में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए जबकि कम से कम पांच अन्य घायल हो गए थे. मारे गए दोनों नक्सलियों पर चार-चार लाख रुपये का इनाम था. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी थी. अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ गढ़चिरौली से करीब 170 किलोमीटर दूर नरकसा वनक्षेत्र में उस समय हुई जब महाराष्ट्र पुलिस की नक्सल विरोधी विशेष इकाई सी-60 कमांडो इलाके में गश्त कर रही थी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मिले नक्सलियों के पर्चे, 19 मई को बंद की घोषणा

गढ़चिरौली पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक शैलेश बालकावड़े को धनोरा तालुका के ग्यारपट्टी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाकर्मी सुबह करीब साढ़े सात बजे उस स्थान पर पहुंचे तो 20-25 नक्सलियों के एक समूह ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी ने कहा, "गोलीबारी करीब आधे घंटे तक जारी रही. हमें बाद में वहां एक महिला सहित दो नक्सलियों के शव मिले. हमें एक कार्बाइन, राइफल, कई गोलियां, दूरबीन, वॉकी-टॉकी सेट, एक ट्रांजिस्टर और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिलीं.