G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अर्जेटीना में जी20 सम्मेलन में अपने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe)से मुलाकात करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में बोल्टन ने कहा कि ट्रंप की आबे के साथ द्विपक्षीय वार्ता प्रधानमंत्री मोदी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में तब्दील होगी. जी20 सम्मेलन 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा. हालांकि ऐसा लगता है कि ट्रंप सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ औपचारिक दिपक्षीय बैठक नहीं करेंगे.
इस बीच जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह वहां दुनिया के नेताओं से आने वाले दशक की नयी एवं आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. रवाना होने से पहले यहां जारी किए गए एक बयान में मोदी ने कहा कि 10 साल के अपने अस्तित्व में जी-20 स्थिर एवं सतत वैश्विक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहा है.
यह भी पढ़े: क्या फिर पाकिस्तान जाएंगे पीएम मोदी?
मोदी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि एवं समृद्धि में देश का योगदान, ‘‘निष्पक्ष एवं सतत विकास के लिए सर्वसम्मति बनाने” की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा, “मेरी इच्छा अन्य जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है ताकि 10 साल पहले अस्तित्व में आए जी-20 के कार्य की समीक्षा की जा सके और आने वाले दशक की नयी एवं निकट आ रही चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं साधन ढूंढने का प्रयास करेंगे.”