G20 Summit 2023: रेलवे ने दिल्ली आने-जाने वाली इतनी ट्रेनों को किया कैंसिल, कई का बदला रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन की वजह से 300 से अधिक रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा. ऐसी स्थिति में यह खबर इस रूट पर यात्रा करने वाले तमाम रेलयात्रियों के लिए अहम साबित हो सकती है.

Indian Railways | PTI

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन की वजह से 300 से अधिक रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा. ऐसी स्थिति में यह खबर इस रूट पर यात्रा करने वाले तमाम रेलयात्रियों के लिए अहम साबित हो सकती है. 9-10 सितंबर को जिन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा उन ट्रेनों की सूची उत्तर रेलवे ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा की है. बता दें, इन ट्रेनों में इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं. G20 Summit 2023: वैश्विक नेताओं की मेजबानी के लिए तैयार है दिल्ली, सुरक्षा से लेकर स्वाद तक... ऐसी हैं तैयारियां.

रेलयात्री ध्यान दें

उत्तर रेलवे ने अपनी पोस्ट में कहा है कि दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के कारण इन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. केवल इतना ही नहीं उत्तर रेलवे की इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जारी परामर्श के मद्देनजर इन ट्रेन को आठ से 11 सितंबर के बीच या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इनके मार्ग या गंतव्य स्थान में परिवर्तन किया गया है.

कहीं आपकी ट्रेन तो इस लिस्ट में नहीं?

यात्रियों के लिए उठाए जरूरी कदम

यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित 70 ट्रेन के रुकने के लिए अतिरिक्त स्टेशन निर्धारित किए गए हैं.

वहीं 36 ट्रेन के प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन को बदला गया. साथ ही जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन ट्रेन दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Third US Flight Lands in Amritsar: अमेरिका से तीसरी बार 112 भारतीयों को निकाला गया, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा अमेरिकी विमान; VIDEO

Asansol Railway Station Stampede: नई दिल्ली के बाद अब आसनसोल में भगदड़! महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की होड़, हालात काबू करने में जुटा रेलवे प्रशासन (Watch Video)

New Delhi Railway Station Stampede: 'प्रयागराज एक्सप्रेस' और 'प्रयागराज स्पेशल' नाम के कारण हुआ हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ पर पुलिस की प्रतिक्रिया

\