Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली में 100 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल, डीजल भी 90 के पार- जानें आज का भाव

नई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

Petrol-Diesel Price Today: आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. रविवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (रविवार) भी तेल के दाम बढ़ाए हैं. नई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है. Medicine Price Hike: अब दवाओं के लिए भी करनी होगी जेब ढीली, अप्रैल से पैरासिटामॉल समेत 800 से अधिक दवाएं हो जाएंगी महंगी. 

बात करें आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां रविवार को पेट्रोल के दाम में 53 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के भाव में 58 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 113.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल की कीमत 97.55 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.

चेन्नई में पेट्रोल 104.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.00 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 108.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है.

पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि जब तक चुनाव थे तेल के दाम नहीं बढ़े और चुनाव के बाद अब हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.

Share Now

\