नई दिल्ली: रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़े. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 80.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. वहीं डीजल की कीमत 72.61 रुपये प्रति लीटर हो गई. शनिवार को यहां पेट्रोल ने 80 रुपये का आंकड़ा पार किया था. मुंबई में रविवार को पेट्रोल 87.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.09 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम देश के अन्य भागों के अपेक्षा सबसे ज्यादा हैं. नया रिकॉर्ड बनाते हुए मुंबई में पेट्रोल अब 87.89 रुपए और डीजल 77.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहे हैं. बता दें कि शनिवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.98 रुपए प्रति लीटर थी. यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर मोदी सरकार को घेरने की मंशा
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs.80.50 per litre & Rs.72.61 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs.87.89 per litre & Rs.77.09 per litre, respectively. pic.twitter.com/2mBXMtZwVv
— ANI (@ANI) September 9, 2018
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में शिवसेना ने मुंबई में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करते हुए कई जगहों पर पोस्टर्स लगाएं हैं, पोस्टर्स पर लिखा हुआ है यही हैं अच्छे दिन!
Protesting against fuel price hike, posters put up by Shiv Sena in Mumbai. (8.9.18) pic.twitter.com/8AxTJYelRo
— ANI (@ANI) September 9, 2018
दिल्ली और मुंबई के साथ अन्य दूसरे मेट्रो शहरों कोलकता और चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83 रूपये 54 पैसे प्रति लीटर है. यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और कमजोर होते रुपये से बिगड़ेगा आपके घर का बजट, ये चीजें हो सकती हैं महंगी
देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम में 80 रूपये 91 पैसे प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 77 रूपये 39 पैसे प्रति लीटर, हैदराबाद में 85 रूपये 23 पैसे प्रति लीटर, जयपुर में 83 रूपये 26 पैसे प्रति लीटर और पटना में 86 रूपये 72 पैसे प्रति लीटर है.
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर है. डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया है. बंद से पहले कांग्रेस कल देश में 100 जगहों पर और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.