लखनऊ: कोरोना काल में जब विश्व महामारी से संघर्ष कर रहा है, उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चौतरफा विकास की पहल बादस्तूर जारी है. इसी क्रम में बुधवार को सीएम योगी और भारत में फ्रांस के राजदूत (French Ambassador) इमैनुअल लेनिन (Emmanuel Lenain) के बीच अहम मुलाकात हुई. इस दौरान फ्रांस के राजदूत ने उत्तर प्रदेश के संभावित क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशने की इच्छा व्यक्त की है. अधिकारी धान क्रय की गहन निगरानी और क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमैनुअल लेनिन के साथ मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा “हमने फ्रांस और भारत के बीच संबंधों को और मजबूत करने और उत्तर प्रदेश की विशाल क्षमता का लाभ उठाने के लिए साझेदारी को बढ़ाने को लेकर एक उपयोगी चर्चा की है.”
Had a wonderful meeting with HE Shri Emmanuel Lenain Ji, Ambassador of France to India.
We had a fruitful discussion regarding further strengthening the ties between France and India and forging the partnership for leveraging huge potential of Uttar Pradesh. pic.twitter.com/uWO7fAAVPX
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2020
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नई द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श करेंगे.
First visit to splendid #Lucknow, to promote new partnerships between France and #UttarPradesh. #UP is young, dynamic, talented: we want to welcome more students from UP in France and have more French companies invest in UP. pic.twitter.com/E3CDvjd8sS
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) November 24, 2020
अपनी यात्रा के पहले दिन लेनिन ने कहा कि फ्रांस नई साझेदारी को बढ़ावा देना चाहता है, यूपी से पढ़ाई के लिए आने वाले और अधिक छात्रों का स्वागत करता है. उन्होंने यूपी में अधिक फ्रांसीसी कंपनियों के निवेश की इच्छा जाहिर की. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा "मैं समृद्ध विरासत की खोज और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अद्भुत शहर लखनऊ में आकर बहुत खुश हूं. 18वीं शताब्दी से उत्तर प्रदेश और फ्रांस का नाता है."
"मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेरी बैठक के दौरान हम नई साझेदारियों को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे. यूपी सबसे अधिक आबादी वाला और भारत के सबसे युवा वाले राज्यों में से एक है. हमें उम्मीद है कि फ्रांसीसी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में यूपी से बहुत अधिक छात्र आ सकते हैं. हम यह भी चाहते हैं कि यूपी में अधिक से अधिक फ्रांस का कारोबार आएं."