Free COVID-19 Vaccination: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की नई नीति हुई लागू, जानिए आम आदमी के लिए आज से क्या कुछ बदला
देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार की नई नीति आज (21 जून) से लागू हो गई है. इसके तहत भारत सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करा रही है.
नई दिल्ली: देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार की नई नीति आज (21 जून) से लागू हो गई है. इसके तहत भारत सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. केंद्र सरकार वैक्सीन के उत्पादकों के कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त मुहैया कराएगी. यानी किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन के लिए आज से कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. आज से ही सरकारी या निजी वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीनेशन कराने के लिए को-विन (Co-WIN) पोर्टल पर स्लॉट की पूर्व बुकिंग अनिवार्य नहीं है. लोग वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. केन्द्र सरकार जुलाई-अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाएगी : अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ऐलान किया था कि भारत सरकार सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी. हालांकि निजी अस्पतालों द्वारा 25 प्रतिशत वैक्सीन की सीधी खरीद की व्यवस्था जारी रहेगी. राज्य सरकारें इस बात की निगरानी करेंगी कि निजी अस्पतालों द्वारा वैक्सीन की निर्धारित कीमत पर केवल 150 रुपये का सर्विस चार्ज लिया जाए.
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविशील्ड (Covishield), एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की कीमत 780 रुपये प्रति खुराक, भारत बायोटेक के कोवैक्सिन (Covaxin) की 1,410 रुपये प्रति खुराक और रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V) की कीमत 1,145 रुपये प्रति खुराक तय की गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के उदार और तेज तीसरे चरण पर एक मई 2021 को अमल शुरू किया गया था. वैक्सीनेशन रणनीति के अंतर्गत केंद्र सरकार केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा मान्यता प्राप्त वैक्सीन खुराकों को वैक्सीन निर्माताओं से खरीदती है. आज से पहले केंद्र सरकार हर महीने कुल 50 प्रतिशत वैक्सीन खुराकें खरीदती थी, जिन्हें राज्य सरकारों को निशुल्क दिया जाता था. देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 28 करोड़ डोज लगाई गई है.
केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क और राज्यों द्वारा सीधी खरीद व्यवस्था के तहत अब तक वैक्सीन की 29.35 करोड़ से अधिक (29,35,04,820) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं. जबकि आज आठ बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से कुल खुराकों में से बेकार हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 26,36,26,884 खुराकों की खपत हो चुकी है. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 वैक्सीन की 2.98 करोड़ से अधिक (2,98,77,936) खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना बाकि है.