PM Modi in France: पेरिस में बोले PM मोदी- मेक इन इंडिया में फ्रांस अहम साथी, क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद के विरुद्ध भी मिलकर लड़ेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मूलभूत स्तंभ रहा है. यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी है."

PM Modi with Emmanuel Macron | Twitter

नई दिल्ली: पीएम मोदी अपने फ्रांस के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron), प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न सहित कई शीर्ष नेताओं की इस मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से भी नवाजा .इस सम्मान को लेकर पीएम मोदी ने कहा- "राष्ट्रपति मैक्रों ने मुझे फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है." पीएम मोदी ने अपने तमाम भाषणों के दौरान भारत और फ्रांस की मजबूत दोस्ती की झलक दुनिया के सामने रखी. पीएम मोदी में फ्रांस को 'मेक इन इंडिया' में भी अहम साझेदार बताया. मोदी-मोदी के नारों से गूंजा पेरिस, भारत-फ्रांस की दोस्ती पर प्रधानमंत्री ने कही दिल छूने वाली बात | Videos.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मूलभूत स्तंभ रहा है. यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी है... सबमरिन हो या नौसेना के जहाज हम चाहते हैं कि मिलकर सिर्फ अपने ही नहीं तीसरे मित्र देशों के सहयोग के लिए भी हम काम करें."

देखें Video:

PM मोदी ने कहा, 'हमारे सहयोग को एक रचनात्मक रूप देने के लिए हम इंडो-पैसिफिक कॉपरेशन रोडमैप पर काम कर रहे हैं. इंडो-पैसिफिक ट्रांयगुलर डेवेलपमेंट कॉपरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों पक्ष चर्चा में है. इससे पूरे क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खुलेंगे.'

प्रधानमंत्री ने कहा, ;आज भारत में चंद्रयान के सफल लॉन्च पर पूरा भारत उत्साहित है. यह हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस का पुराना और गहरा सहयोग है. हमारे स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं.'

आतंकवाद के विरुद्ध भारत और फ्रांस साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत स्थायी शांति की बहाली में योगदान देने के लिए तैयार है. आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा साथ रहे हैं. हम मानते हैं कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है, इस दिशा में दोनों देश सहमत हैं.'

नया भारतीय वाणिज्य दूतावास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम मार्सिले शहर में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलेंगे. हम फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय मूल के लोगों को दीर्घकालिक वीजा देने के फैसले का स्वागत करते हैं. मैं फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं.'

Share Now

संबंधित खबरें

Shaban Moon Sighting 2026 in KSA and UAE: सऊदी अरब और UAE में नहीं दिखा शाबान का चांद, 20 जनवरी से शुरू होगा पाक महीना

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\