iPhone मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ेगा भारत का दबदबा, Foxconn ने 5 दिनों में किया 12,800 करोड़ का निवेश
Apple; Representational Image | PTI

नई दिल्ली: भारत में iPhone निर्माण को नया मोड़ देते हुए, Apple की साझेदार कंपनी Foxconn ने केवल 5 दिनों में 12,800 करोड़ रुपये (1.48 बिलियन डॉलर) का भारी-भरकम निवेश किया है. यह निवेश Foxconn की तमिलनाडु स्थित यूनिट Yuzhan Technology (India) Private Limited में किया गया है, जो कि सिंगापुर आधारित कंपनी Foxconn Singapore Pte के जरिए हुआ.

इस सौदे में Foxconn ने Yuzhan Technology के 9,999 शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर खरीदे, लेकिन भारी प्रीमियम के साथ, जिससे कुल सौदा लगभग 1.489 बिलियन डॉलर का हो गया.

भारत में iPhone निर्माण को लेकर Apple की बड़ी योजना

यह निवेश ऐसे समय पर आया है जब Apple भारत में iPhone उत्पादन को बढ़ाने की रणनीति पर तेज़ी से काम कर रहा है. Apple के CEO टिम कुक पहले ही कह चुके हैं कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones भारत से ही भेजे जाएंगे.

इसका मतलब है कि भारत अब सिर्फ घरेलू बाज़ार ही नहीं, बल्कि Apple के लिए एक ग्लोबल सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. दूसरी ओर, चीन अब केवल गैर-अमेरिकी बाज़ारों के लिए iPhones बनाएगा, क्योंकि वहां टैक्स और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

S&P Global की रिपोर्ट: भारत में उत्पादन को करना होगा दोगुना

S&P Global की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में अमेरिका में 75.9 मिलियन iPhones बिके थे. वहीं, भारत से मार्च 2025 में 3.1 मिलियन यूनिट्स का निर्यात हुआ. इसका मतलब है कि Apple को भारत से निर्यात क्षमता को दोगुना करना होगा – या तो नए प्लांट बनाकर या घरेलू आपूर्ति में कटौती करके.

भारत में बन रहे हैं हर 6 में से 1 iPhone

भारत सरकार के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस समय दुनिया भर में बन रहे iPhones में से 15% भारत में बन रहे हैं. Apple की योजना है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में भारत में 60 मिलियन (6 करोड़) iPhones का निर्माण किया जाए.

कौन बना रहा है iPhones भारत में?

भारत में iPhone निर्माण में फिलहाल तीन बड़ी कंपनियां सक्रिय हैं; Foxconn, Tata Electronics (जिसने हाल ही में Pegatron India में बड़ी हिस्सेदारी ली है), Pegatron India. इन तीनों कंपनियों की साझेदारी और भारत सरकार की मेक इन इंडिया योजना से अब भारत Apple की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रणनीति का एक मजबूत स्तंभ बन चुका है.

भारत को मिलेगा रोजगार और टेक्नोलॉजी का लाभ

Foxconn का यह निवेश सिर्फ iPhone निर्माण के लिहाज से ही अहम नहीं है, बल्कि यह रोज़गार, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और आर्थिक विकास की दृष्टि से भी भारत के लिए बड़ा मौका है. भारत में Apple की बढ़ती मौजूदगी से मेक इन इंडिया को नई ऊर्जा मिलेगी और देश को वैश्विक तकनीकी मानचित्र पर एक नई पहचान.