Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में तेज बारिश के बीच उफनते नाले को पार करते समय चार बहे, दो शव बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सराय पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने शनिवार को बताया कि नाले में बहे चार लोगों में से 10 वर्षीय एक लड़की तैरकर किनारे पर आने में रही जबकि दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नौ साल की एक बालिका फिलहाल लापता है. अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर कोनी गांव में शुक्रवार शाम को घटना उस समय हुई जब पीड़ित महिलाएं और लड़कियां जंगल में लकड़ियां लेने गई थीं.

उन्होंने बताया कि भारी बारिश में वे नाले के दूसरी तरफ फंस गई और घर लौटते समय तेज बहाव वाला नाला पार करते समय 30 वर्षीय दो महिलाएं एवं उनके साथ नौ व दस वर्षीय लड़कियां बह गईं. उन्होंने बताया कि इनमें से एक लड़की तैर कर पानी से बाहर आने में सफल रही. यह भी पढ़ें : कश्मीर में आतंकवादियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौत

उन्होंने बताया कि बचाव दल ने एक महिला का शव घटनास्थल से नौ किलोमीटर दूर तथा दूसरी महिला का शव दूधमनिया गांव के पास बरामद किया. तिवारी ने बताया कि नौ वर्षीय बालिका अब भी लापता है. बचाव दल द्वारा उसकी तलाश की जा रही है.