Wayanad Landslides: वायनाड में हुए भूस्खलन में उत्तर भारत के चार पर्यटक फंसे, दो लापता
Wayanad (img: ANI)

वायनाड, 30 जुलाई: केरल के पर्वतीय जिले वायनाड की हरियाली और प्राकृतिक शांति का आनंद लेने उत्तर भारत से आए चार पर्यटक मंगलवार को यहां हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आ गए. बेंगलुरु हवाई अड्डे से पर्यटक कोयंबटूर और कूर्ग घूमने गए जिसके बाद कुछ दिन पहले वे वायनाड आए थे. दो पर्यटक अभी लापता हैं तथा अन्य दो का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जिनमें से एक आईसीयू में है. वे मंगलवार की सुबह वायनाड के गांव में घातक भूस्खलन की चपेट आने से घायल हो गए थे.

निजी टैक्सी कंपनी के अनुसार, दो पर्यटक लापता हैं और उनका पता नहीं चल पाया है, जबकि दो अन्य महिलाओं को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन पर्यटकों ने इस कंपनी की टैक्सी की सेवा ली थी. बेंगलुरु स्थित ‘प्लस कैब्स’ के मालिक सचिन गौड़ा ने बताया कि उत्तर भारत के चार पर्यटकों और कर्नाटक के एक चालक को ले जा रही टैक्सी भूस्खलन में फंस गई.

उन्होंने कहा, “हमें बृहस्पतिवार को अग्रिम भुगतान के साथ ऑनलाइन बुकिंग प्राप्त हुई. शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उन्हें एर्टिगा कार में बेंगलुरु हवाई अड्डे से ले जाया गया.” गौड़ा ने बताया कि समूह कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन गया, फिर कूर्ग गया तथा अंत में वायनाड पहुंचा, जहां वे पिछले दो दिनों से ठहरे हुए थे.

उन्होंने ने कहा कि देर रात करीब 1.30 बजे बेंगलुरु कार्यालय की प्रणाली से पता चला कि कार सक्रिय थी. गौड़ा ने बताया कि संबंधित पर्यटक उत्तर भारत से हैं, लेकिन इससे ज्यादा जानकारी पता नहीं है. उन्होंने कहा कि यात्रियों में से एक का नाम स्वीकृति है, जिसने बुकिंग के संबंध में कैब मालिक से बात की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)