सेना को आज मिली बड़ी कामयाबी: सोपोर में मारा गया जैश आतंकी वसीम अहमद, राइफलमैन औरंगजेब की हत्या करने वाले आतंकी समेत कुल 4 ढेर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाएं का काम पूरे जोरशोर से जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को सुरक्षाबलों को घाटी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. देर रात से शुरू हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल चार आतंकियों को ढेर कर दिया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के सफाएं का काम पूरे जोरशोर से जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को सुरक्षाबलों को घाटी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. देर रात से शुरू हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल चार आतंकियों को ढेर कर दिया. इसमें पिछले साल राइफलमैन के नाम से पहचाने जाने वाले जवान औरंगजेब का अपहरण करने के बाद हत्या करने वाला एक आतंकी भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी शौकत अहमद डार मारा गया. शौकत औरंगजेब के अपहरण और हत्या में शामिल था. इसके अलावा दो और आतंकी उसी मुठभेड़ में मारे गए. यह मुठभेड़ पंजगाम गांव में शुक्रवार देर रात शुरू हुई थी जो कि शनिवार तड़के हिजबुल के तीन आतंकियों के खात्मे के बाद समाप्त हुई. इसमें शौकत के अलावा मारे गए आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और मुजफ्फर अहमद के रूप में हुई है.
गौरतलब हो कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब का पुलवामा के कालामपोरा गांव में उनके निजी वाहन से पिछले साल 14 जून को अपहरण कर लिया गया था. वह तभी पुंछ जिले में अपने परिवार के साथ मिलकर ईद मनाने जा रहे थे। उनका गोली से छलनी शरीर अगले दिन पुलवामा के गुसू गांव में प्राप्त हुआ था.
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
पुलवामा के बाद बारामूला में सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुए एक अन्य मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी वसीम अहमद नाइको (Waseem Ahmad Naikoo) ढेर हो गया. वसीम अवंतीपोरा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि जिले के हाथलांगू गांव में छीपे वसीम ने सेना पर तलाशी अभियान के दौरान पहले गोली चलाई जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुआ.