जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पुलिस पार्टी पर बड़ा आतंकी हमला, 4 पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है. यह आतंकी हमला डीएसपी मुख्यालय की गस्त पार्टी पर हुआ है, जिसमें कम से कम चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए है. हालांकि इस हमलें से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है. यह आतंकी हमला डीएसपी मुख्यालय की गस्त पार्टी पर हुआ है, जिसमें कम से कम चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए है. हालांकि इस हमलें से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकें को घेर लिया है और आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू है.
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बुधवार को पुलिसकर्मीयों को उस वक्त निशाना बनाया जब वें अरहामा गांव में पुलिस की गाड़ी की मरम्मत करवा रहे थे. इसीदौरान आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां बरसाई और उनके हथियार लेकर भाग गए. जिसके तुरंत बाद सभी घायल पुलिसकर्मीयों को अस्पताल पहुचाया गया जहां डॉक्टरो ने चार को मृत घोषित कर दिया. शहीद हुए पुलिसकर्मीयों की पहचान जावेद अहमद, मुहम्मद इकबाल, आदिल और इशफाक के रूप में हुई है.
गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक शीर्ष कमांडर व उसके सहयोगी को मार गिराया गया था. पुलिस के अनुसार, दोनों को खानबल इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया. बिनपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दिन की शुरुआत में सुरक्षा बलों द्वारा इलाके के गांव को घेर लेने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई.
सेना ने एहतियात के तौर पर अनंतनाग और कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है और बारामुला से बनिहाल के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई है.