बिहार के पश्चिम चंपारण में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 4 ढेर, एक एसएसबी जवान भी जख्मी
बिहार में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश नाकाम की है. सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने चंपारण में एक मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है. इस कार्रवाई में एक जावन के घायल होने की सूचना है. घायल जवान को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पटना: बिहार (Bihar) में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश नाकाम की है. सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने पश्चिम चंपारण (Pashchim Champaran) में एक मुठभेड़ (Encounter) में चार नक्सलियों को मार गिराया है. इस कार्रवाई में एक जावन के घायल होने की सूचना है. घायल जवान को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पश्चिम चंपारण जिले के बगहा इलाके में सशस्त्र सीमा बल और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. जिमसें चार नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में सशस्त्र सीमा बल का एक इंस्पेक्टर घायल हो गया. घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. ओडिशा ने नक्सल एसआरई योजना से पांच जिलों को हटाया
सशस्त्र सीमा बल के आईजी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली बाहर के उग्रवादियों को लाकर इलाके में बेस बनाने कि कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम फ़ौरन इस इलाके की घेराबंदी के लिए पहुंची. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हुआ. इसमें चार नक्सली मारे गए. मौके से एक एके-56, तीन एसएलआर और एक रायफल बरामद किया गया है.
सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी हथियार पुलिस से लूटे हुए हैं. फिलहाल जांच की जा रही है. मारे गए नक्सलियों की पहचान में सुरक्षा एजेंसियां जुटी है.