Bihar:बेगूसराय में बोलेरो-बस की टक्कर में चार छात्राओं की मौत

बिहार के बेगूसराय और समस्तीपुर जिले की सीमा से सटे जीरो माईल के समीप मंगलवार देर शाम एक बस और एक बोलेरो में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बोलेरो पर सवार चार छात्राओं की मौत हो गयी जबकि छह अन्य छात्र जख्मी हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

बेगूसराय, 24 फरवरी : बिहार (Bihar) के बेगूसराय और समस्तीपुर जिले की सीमा से सटे जीरो माईल के समीप मंगलवार देर शाम एक बस और एक बोलेरो में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना (Accident) में बोलेरो पर सवार चार छात्राओं की मौत हो गयी जबकि छह अन्य छात्र जख्मी हो गए.

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने राजकीय राजमार्ग संख्या-55 पर हुए इस हादसे के बारे में बताया कि इस दुर्घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी. यह भी पढ़ें : Delhi: दक्षिण दिल्ली में पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति की पिटायी की, वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी लोगों को इलाज के लिए पड़ोसी जिला समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में मरने वाली चारों छत्राएं समस्तीपुर जिला के हसनपुर और बिथान की बताई जा रही है.

Share Now

\