Fortis Escorts Hospital: ऑक्सीजन की कमी के कारण नए रोगियों को भर्ती नहीं करेगा फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. इस बीच फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने कहा है कि वह फिलहाल नए मरीजों को भर्ती नहीं करेगा.
नई दिल्ली, 25 अप्रैल: अस्पतालों में ऑक्सीजन (oygen) की कमी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. इस बीचफोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट (Fortis Escorts Heart Institute ) ने कहा है कि वह फिलहाल नए मरीजों को भर्ती नहीं करेगा.अस्पताल ने कहा कि इसके बाद महज एक घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बची हुई है.अस्पताल के बाहर लगाए गए नोटिस की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. निशीथ चंद्रा (Dr. Nishith Chandra) ने कहा, "चीजें बहुत गंभीर हो रही हैं. भारत के सबसे प्रमुख हृदय अस्पतालों में से एक, मेरे अस्पताल फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली की यह स्थिति है."
डॉ. चंद्रा की ओर से ट्वीट किए गए नोटिस में कहा गया है कि हमने सभी अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में समय पर बता दिया था और हम कल से ही आपूर्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं. फिलहाल हमारे पास विकल्प नहीं हैं और स्थिति में सुधार होने तक हम नई भर्ती और ईआर सेवाओं को निलंबित कर रहे हैं.अस्पताल की ओर से यह भी कहा गया है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार भर्ती रोगियों के इलाज के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.यह भी पढ़ें सऊदी अरब में पिछले 24 घंटे में COVID-9 के 1,072 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 411,263 हुई
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में लगभग 100 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.राष्ट्रीय राजधानी के एक अन्य अस्पताल, पेंटमेड अस्पताल ने सुबह लगभग 11 बजे कहा था कि उसके पास एक घंटे की ऑक्सीजन ही बची हुई है. अस्पताल ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी और बताया कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं बची है, जबकि लगभग 50 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल प्रशासन ने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का अनुरोध भी किया.
इससे पहले, आधी रात के आसपास ऑक्सीजन कम होने के बारे में एक एसओएस अलार्म के घंटों बाद, सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) को सुबह 4 बजे पांच टन ऑक्सीजन मिली.