TMC के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा- बीजेपी के अनुशासित सिपाही की तरह करुंगा काम

कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए उसके अनुशासित सिपाही की तरह काम करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए उसके अनुशासित सिपाही की तरह काम करेंगे. अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के स्वागत समारोह में कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और देश सेवा के लिए समर्पित है, जबकि तृणमूल कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर काम करेंगे ताकि राज्य में भाजपा सत्ता में आए और पश्चिम बंगाल ‘सोनार बांग्ला’ में बदल जाए. पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से हम आज के पश्चिम बंगाल में रह पा रहे हैं, जिन्होंने विभाजन के दौरान बंगाल के पाकिस्तान में जाने का विरोध किया था.’’ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि अनेक राज्यों ने किसानों को लाभ दिलाने के लिए इस योजना का फायदा उठाया है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इससे इनकार कर दिया और किसानों को इसके लाभों से वंचित कर दिया. यह भी पढ़े: 6 JDU MLA Joins BJP: अरुणाचल प्रदेश में छह जेडीयू विधायकों ने पार्टी छोड़ थामा बीजेपी का दामन, नीतीश कुमार ने दी ये प्रतिक्रिया 

उन्होंने कहा, ‘‘अब जरूरी है कि देश में शासन कर रही पार्टी ही यहां भी सत्ता में आए.’’ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘दीदी (ममता बनर्जी) कह रही हैं कि भाजपा बाहरी पार्टी है. बंगाल पाकिस्तान में जा रहा था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और उनकी वजह से आज का पश्चिम बंगाल है.’’ उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बाहरी मानती हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि दुनिया मोदी के नेतृत्व को मानती है लेकिन बनर्जी नहीं मानतीं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जहां सफेद साड़ी और चप्पल पहनती हैं, वहीं उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) 25 लाख रुपये का चश्मा पहनते हैं और सात करोड़ रुपये के आवास में रहते हैं, जिसमें लिफ्ट भी है. भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘ये तृणमूल कांग्रेस के नेता कह रहे हैं.’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मवेशियों की तस्करी के पीछे कौन है? इन सबके पीछे उनके भतीजे हैं.’’

विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस राज्य में तानाशाही चला रही है. भाजपा में लोकतंत्र है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\