Manmohan Singh Birthday: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हुए 92 साल के, जन्मदिन पर PM मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी बधाई
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार यानी आज 26 सितंबर को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी हैं
Manmohan Singh Birthday: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार यानी आज 26 सितंबर को जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन मिले.
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के के जन्मिदन पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, हमारे देश के भविष्य को आकार देने में आपकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता और निस्वार्थ सेवा मुझे और लाखों भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी। आपके सदैव अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करता हूँ!
पीएम मोदी ने दी बधाई:
राहुल गांधी ने दी बधाई:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बधाई देते हुए लिखा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. राजनीति के क्षेत्र में वे सादगी, गरिमा और सरलता के एक दुर्लभ अवतार के रूप में खड़े हैं। एक दूरदर्शी राजनेता, जिनके कार्यों ने शब्दों से अधिक जोर दिया, हम राष्ट्र के लिए उनके जबरदस्त और अमूल्य योगदान के लिए गहराई से आभारी हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और लंबी उम्र की कामना करता हूँ.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई:
मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को हुआ:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. आज वो 92 साल के हो जाएंगे. डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उससे पहले वह नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.
पूर्व पीएम के परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं. डॉ. सिंह को 1991 में वित्त मंत्री रहते हुए देश में आर्थिक सुधारों में अहम रोल निभाने के लिए भी जाना जाता है.