Lata Mangeshkar Birthday: भारतीय फिल्म जगत की सबसे सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से उनके चाहनेवाले बधाई संदेश भेजकर उन्हें विश कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन पर एक स्पेशल मैसेज दिया है.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लता मंगेशकर को टैग करते हुए लिखा, "एक विलक्षण आवाज, जो संगीत का पर्याय हैं। एक दिव्य स्वर, जिसका संगीत प्रेमियों के दिलों में विशेष स्थान है। एक मधुर नाम, जो विश्व पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। आदरणीय लता मंगेशकर जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई! आप सदैव स्वस्थ रहें, शतायु हों, शुभकामनाएं!"
एक विलक्षण आवाज, जो संगीत का पर्याय हैं। एक दिव्य स्वर, जिसका संगीत प्रेमियों के दिलों में विशेष स्थान है। एक मधुर नाम, जो विश्व पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। आदरणीय @mangeshkarlata जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई! आप सदैव स्वस्थ रहें, शतायु हों, शुभकामनाएं! #LataMangeshkar
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2019
इसी के साथ मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने भी सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के साथ अपनी फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "मां, बेटी, प्रेमी, बहन, प्रेमिका, पत्नी, इन सभी रिश्तों को बड़े पर्दे पर पिछले 77 सालों से इतनी शानदार आवाज के साथ मजबूती से पकड़े रखनेवाली लता मंगेशकर, आपके जन्मदिन पर आपको तहे दिल से बधाई."
आई, मुलगी, प्रेयसी, बहीण, मैत्रीण,पत्नी ह्या सर्व नात्यांना पडद्यावर ज्या एका अद्भुत आवाजाने गेली ७७ वर्ष घट्ट बांधून ठेवलं त्या लतादीदींचा आज वाढदिवस.... दीदी, तुम्हाला वाढदिवसाच्या मनापासून शुभेच्छा.@mangeshkarlata #LataMangeshkar pic.twitter.com/55ePXn93Kw
— Raj Thackeray (@RajThackeray) September 28, 2019
आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने अपनी मधुर गायकी से हमेशा श्रोताओं का दिल जीता है. उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी, बंगाली, समेत 36 रीजनल भाषाओं में गानें गाए हैं. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी उनकी आवाज के दीवाने थे और उनकी गायकी को काफी पसंद करते थे.
आज उनके जन्मदिन पर लोग उनके अच्छे सेहत की कामना करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं.