बीएसपी नेता जगत सिंह ने पीएम मोदी को दी धमकी, कहा-'पत्थर का जवाब AK-47 से देता हूं
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे और बीएसपी नेता जगत सिंह पीएम नरेंद्र मोदी वसुंधरा राजे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया है...
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह (Natwar Singh) के बेटे और बीएसपी (BSP) नेता जगत सिंह (Jagat Singh) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह पत्थर का जवाब एके- 47 से देते हैं. यही नहीं उन्होंने तीनों को पेटी पैक कर भेजने तक की बात कह डाली. जगत सिंह के इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर कई तीखी प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक पार्टियों में घमासान होना तय है.
पूर्व बीएसपी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. यहां 28 जनवरी को वोटिंग और 31 जनवरी को वोटों की काउंटिंग की जाएगी. 9 जनवरी के दिन जगत सिंह का बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो नामांकन के बाद का ही है. इस वीडियो में जगत सिंह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'मैं पीछे नहीं हटूंगा', अगर गोली खानी पड़ी तो मैं अपने सिने पर गोली खा लूंगा. उन्होंने कहा कि वो पत्थर का जवाब एके- 47 से देंगे. जगह सिंह ने नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत को धमकी तक दे डाली कि अगर वो तीनो राजस्थान आए तो वो तीनों को पेटी पैक कर भेजेंगे.