अमित शाह के बाद कांग्रेस का ये बड़ा नेता भी आया स्वाइन फ्लू की चपेट में
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. उनका इलाज यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसी) में चल रहा है। डॉक्टरों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से पीड़ित हैं. उनका इलाज यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसी) में चल रहा है. डॉक्टरों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को सिंह के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई. सांस संबंधी समस्या के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी स्वाइन फ्लू हुआ था. स्वाइन फ्लू के चलते उन्हें दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि वो कुछ ही दिन में इस बीमारी से रिकवर हो गए थे. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
यह भी पढ़े: पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का हुआ निधन
उत्तर भारत में बढ़ रहा है प्रकोप:
बता दें कि भारत में स्वाइन फ्लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड के मौसम में तापमान के उतार-चढ़ाव ने इसकी आशंकाओं को बढ़ा दिया है. उत्तराखंड में बीते एक महीने में स्वाइन फ्लू से 11 लोगों की मौत के बाद यहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस वायरस से अधिकतर मौतें देहरादून में हुई है.
लक्ष्ण:
अगर किसी व्यक्ति को खांसी, गले में दर्द, बुखार, सिरदर्द, मतली और उल्टी के लक्षण हैं, तो स्वाइन फ्लू की जांच करानी चाहिए. इस स्थिति में दवाई केवल चिकित्सक की निगरानी में ही ली जानी चाहिए.
गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू इन्फ्लूएंजा-ए वायरस के एक स्ट्रेन के कारण होती है और सुअरों से इंसानों में संचरित होती है. समय पर इलाज नहीं होने पर एच1एन1 घातक भी हो सकता है.