चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम (P. Chidambaram) का केंद्र सरकार के काम काज को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए की गंगा सफाई, राजमार्ग निर्माण एवं आधार को लेकर किए गए कार्यों को लेकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि एक दृढ़निश्चयी प्रयास से ही गंगा नदी की सफाई हो सकी है और वह इसे लेकर "गर्व महसूस" करते हैं. प्रत्येक सरकार कुछ पहल करती है जो कि अच्छे और लाभकारी होते हैं.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने एनडीए (NDA) सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम को "सफलता" मिली है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने यूपीए सरकार (UPA Government) के समय बनी आधार जैसी पहल को और मजबूत बनाया है. वहीं आगे पी. चिदम्बरम ने एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि उनकी (एनडीए सरकार) राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम सफल रहा है. इसलिए वे कहना चाहेंगे कि यूपीए की कार्यकाल के मुकाबले प्रति दिन की तुलना में अधिक किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रहे हैं." यह भी पढ़े: पीएम मोदी को उपहार में मिली 1,800 वस्तुओं की नीलामी, गंगा सफाई अभियान में किया जाएगा इस राशि का इस्तेमाल
P Chidambaram, Congress: I think their (NDA govt) National Highway programme has been a success, they are building more kilometers per day than we did, I think the next government will build even more as the system is in place. (02.03.2019) https://t.co/eHsg3Ks7u6
— ANI (@ANI) March 3, 2019
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले एक निजी चैनल के कार्यक्रम पूर्व में भी वित मंत्री पी. चिदम्बरम बातचीत के दौरान केंद्र सरकार की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मोदी जी ने देश की महंगाई पर नियंत्रण रखा हुआ है. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यह सब कच्चे तेल की कम कीमतों की वजह से हुआ है, इसलिए हम कच्चे तेल की कम कीमतों का श्रेय तो मोदी जी को नहीं दे सकते हैं.