सुषमा स्वराज ने खाली किया अपना सरकारी बंगला, लोग बोले- दूसरे नेताओं को तो कोर्ट का नोटिस भेजना पड़ता है

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विट करके लोगों को दी है. उन्होंने लिखा है कि 'मैंने अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि मुझसे पहले के पते और फोन नंबरों पर संपर्क नहीं किया जा सकता. उनके इस ट्विट के बाद लोगों ने दूसरे अन्य नेताओं को नसीहत लेने की बात कहीं है.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने सरकारी आवास को खाली करने को लेकर शनिवार को ट्विट किया है. जिसमें उन्होंने लोगों अपने बंगले को खाली करने को लेकर लोगों को जानकरी दी है. उनके इस ट्वीट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बेहद खुश हो गए. यह भी पढ़े: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बड़ा बयान, कहा- अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन इसका मतलब राजनीति से संन्यास नहीं

सुषमा स्वराज के सरकारी बंगला खाली करने को लेकर एक यूजर्स ने उनकी तारीफ़ करते हुए लिखा है कि अन्य पार्टी वालों को कोर्ट का सहारा लेकर मकान से खदेड़ना पड़ता है, और आप स्वयं खाली कर के जा रही हैं.... इसे कहते हैं संस्कार और समर्पण

बता दें कि सुषमा स्वराज ने अपने खराब स्वास्थ की वजह से 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. अपने खराब सेहत की वजह से ही उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल कोई पद भी लिया. सुषमा स्वराज पिछली सरकार के सबसे सक्रिय मंत्रियों में गिनी जाती हैं. स्वराज ने विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए विदेशों में फंसे कई भारतीयों की मदद की थी.

 

Share Now

\