दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dixit) का 81 साल की उम्र में निधन (death) हो गया. 20 जुलाई, शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. शीला दीक्षित ऐसी लीडर के रूप में उभरकर आईं जिन्होंने लंबे समय तक दिल्ली की मुख्यमंत्री पद को संभाला. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर पसर गई और उनके सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान भी किया गया है.
शीला दीक्षित के निधन पर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विटर पर अपना दुख प्रकट किया वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) : शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं.अपने कार्यकाल में उन्होंने दिल्ली का चेहरा ही बदल दिया. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं.
Extremely sad to know about the passing away of #SheilaDixit ji...she effectively changed the face of Delhi during her tenure. Heartfelt condolences to her family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2019
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) : एक महान नेता को हमने खो दिया जिनसे सभी प्रेम करते थे. ये देश के लिए बहुत बड़ा नुक्सान है. आपने अपनी महान विरासत को पीछे छोड़ा है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं.
Loss of a great leader...You were really loved #ShielaDikshit ma’am.A huge loss to our country. You’ve really left behind a great legacy.May your soul rest in peace .My condolences to the family 🙏🏻🇮🇳
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) July 20, 2019
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) : भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, श्रीमती शीला दीक्षित जी. आपको आपकी ताकत, दृढ़ संकल्प, उग्र और दयालु व्यक्तित्व के लिए लोग हमेशा प्रेम और सम्मान देंगे. एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने दिल्ली को एनी कई चीजों से बेहतर बना दिया. ओम शांति.
Rest in peace..Smt.Sheila Dikshit ji 🙏🏼 You will always be loved and respected for your strength,determination,fierce and yet kind personality that made Delhi more beautiful than ever among many other things 🙏🏼 Om Shanti
— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila) July 20, 2019
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) : शीला जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एक शानदार महिला, नई दिल्ली की पूर्व सीएम और सभी प्करकार के कला की गहरी प्रशंसक. हमने कभी राजनीति पर चर्चा नहीं की लेकिन संगीत और कविता पर लंबी बातचीत की. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.
Was deeply saddened to hear about Sheila ji’s demise.
A remarkable woman, former CM of New Delhi and a keen admirer of all art forms. We never discussed politics but had long talks on music and poetry. May her soul rest in peace and heartfelt condolences to her family.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 20, 2019
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) : इंडियन नेशनल कांग्रेस की सबसे बड़े नेताओं में से एक. एक शालीन राजनीतिज्ञ, जिसका दिल्ली में योगदान अपरिवर्तनीय रहा है. RIP # शीला दीक्षित जी. #SandeepDikshit और शोक में डूबे परिवार के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति 🙏
One of the tallest leaders of the @INCIndia, a graceful politician whose contribution to Delhi has been irrefutable. RIP #SheilaDikshit ji. Heartfelt condolences to #SandeepDikshit and the bereaved family. Om Shanti 🙏
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 20, 2019
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) : देश की सबसे लोकप्रिय, प्यार की जानेवाली, प्रशंसा और सम्मानित नेताओं में से एक. उनके प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना #SheliaDixit। वह दिल्ली की एक अत्यंत सफल, एक महान प्रशासक थी और एक बेहतरीन इंसान भी थीं. उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों को ताकत मिले.
Sincerest condolences & prayers for one of the most popular, loved, admired & respected leaders of the country, #SheliaDixit. She was an extremely successful CM of Delhi, a great administrator & a fine human being. May her family, friends & supporters find the strength
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 20, 2019
बता दें कि आज दोपहर 2:30 बजे निगम बोध घाट पर शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और दूसरे दलों के नेताओं के भी मौजूद होने की उम्मीद है.