Dangerous Wolf Video: बहराइच में पकड़ा गया खूंखार भेड़िया, जिसने 8 लोगों की ली जान, वीडियो में देखें उसकी आक्रामकता
बहराइच में वन विभाग ने एक ऐसे खूंखार भेड़िए को पकड़ा है, जिसने पिछले कुछ दिनों में 8 लोगों की जान ले ली. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
उत्तर प्रदेश: बहराइच में हाल ही में एक खतरनाक घटना ने पूरे जिले को चौंका दिया. वन विभाग ने एक ऐसे खूंखार भेड़िए को पकड़ा है, जिसने पिछले कुछ दिनों में 8 लोगों की जान ले ली. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए थे. इस भेड़िए की आक्रामकता और खतरनाक स्वभाव ने लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया था.
बहराइच जिले के लगभग 30 गांव भेड़ियों के आतंक से प्रभावित हैं. जिला वन विभाग के मुताबिक, अब तक चार आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा गया है. ऐसा अनुमान है कि 2 और भेड़िये सक्रिय हैं. इन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन और ट्रेंकुलाइजर का सहारा लिया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह भेड़िया कितना आक्रामक और खतरनाक व्यवहार में है. वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता और मेहनत के साथ इस भेड़िए को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. पकड़े गए भेड़िए की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
पिछले कुछ हफ्तों में यह भेड़िया बहराइच के विभिन्न गांवों में घुसकर कई हमलों को अंजाम दे चुका था. इसके हमलों की तादाद इतनी अधिक थी कि स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना हुआ था. जिले के उत्तरी हिस्से में, खास तौर पर तराई क्षेत्रों जैसे चकिया, सुजौली, निशानगारा, मिहींपुरवा, बिछिया और बघौली के जंगलों में ये आदमखोर भेड़िये काफी सक्रिय हैं. प्रशासन और वन विभाग ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया और भेड़िया की खोजबीन शुरू की.
भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया और दिन-रात की मेहनत के बाद इस खतरनाक जानवर को ट्रैप किया. भेड़ियों के आतंक के चलते वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने भी बहराइच का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं और जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, 50 गांवों के लोग डर के साए में जी रहे हैं.