प्रधानमंत्री के लिए देशवासी नहीं, प्रचार और राजनीति है प्राथमिकता: प्रियंका गांधी वाद्रा
प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

नयी दिल्ली, 12 जून : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पैदा हुए हालात को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के लिए भारतीय नागरिक नहीं, बल्कि राजनीति प्राथमिकता है तथा उन्हें सिर्फ अपने प्रचार की चिंता रहती है. सरकार से सवाल करने की अपनी श्रृंखला ‘जिम्मेदार कौन’ के तहत प्रियंका ने एक बयान में यह दावा भी किया कि पूरी दुनिया ने देख लिया कि प्रधानमंत्री मोदी शासन करने में सक्षम नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान अपने कदम पीछे खींच लिए और खराब दौरे के गुजरने का इंतजार किया. भारत के प्रधानमंत्री ने एक डरपोक की तरह व्यवहार किया. उन्होंने अपने ही देश को नीचा दिखाया.’’ प्रियंका ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की व्यापक क्षमता को लेकर जो मिथ्या फैलाई गई, वो बेनकाब हो गई. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री के लिए भारतीय पहले नहीं आते. राजनीति पहले आती है. सच की उन्हें कोई परवाह नहीं है, वह सिर्फ प्रचार की परवाह करते हैं.’’ यह भी पढ़ें : डॉक्टर ने केरल के आदिवासियों को कोविड वैक्स लेने की खातिर लुभाने के लिए नृत्य किया

प्रियंका ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने समय रहते विशेषज्ञों की चेतावनियों पर ध्यान दिया होता या स्वास्थ्य संबंधी संसदीय समिति की सिफारिशों पर कदम उठाया होता हो देश में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के जीवन को तवज्जो नहीं देते हुए जीवन रक्षक दवाओं की करोड़ों खुराक निर्यात कर दी गई.