BMC Budget 2023: पहली बार बीएमसी ने पेश किया 52619 करोड़ का बजट, यहां देखिए कैसे हुआ पैसे का आवंटन

पिछले साल के मुकाबले इस साल के बजट में 14.52 फीसदी यानी 6670 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल बजट 45949 करोड़ था. मुंबई नगर निगम का बजट पहली बार पचास के पार गया है.

BMC Budget 2023 (Photo Credit : Twitter)

BMC Budget 2023 Updates: मुंबई नगर पालिका का इस साल का बजट 52619 करोड़ रुपए पेश किया गया है. य.ह बजट नगरपालिका प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने पेश किया. पिछले साल के मुकाबले इस साल के बजट में 14.52 फीसदी यानी 6670 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल बजट 45949 करोड़ था. मुंबई नगर निगम का बजट पहली बार पचास के पार गया है.

मुंबई में  इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन मुंबई नगर निगम के स्वामित्व वाले सार्वजनिक पार्किंग स्थल में स्थापित किए जाएंगे, जो निजी कंपनियों द्वारा स्थापित किए जाएंगे और नगर पालिका के लिए राजस्व बंटवारे के आधार पर राजस्व जुटाने के प्रयास किए जाएंगे.

गेटवे ऑफ इंडिया का सौंदर्यीकरण

Share Now

\