Food Poisoning: धनबाद में चाट-गोलगप्पा खाकर 150 से अधिक लोग हुए बीमार

धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के हुचकटांड़ गांव में आयोजित एक मेले में बुधवार की रात विषाक्त चाट और गोलगप्पे खाकर 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गये.

Food Poisoning (Photo Credit: Twitter)

धनबाद, 20 अप्रैल: धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के हुचकटांड़ गांव में आयोजित एक मेले में बुधवार की रात विषाक्त चाट और गोलगप्पे खाकर 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गये. मेला एक धार्मिक आयोजन के मौके पर लगा था और इस मौके पर कई फूड स्टॉल लगाए गए थे. फूड स्टॉल पर खाने वाले लोग बड़ी संख्या में फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए और उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर एसएनएमएमसीएच और शहर के अन्य अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे. यह भी पढ़ें: Bihar: पारू के सीओ ने भाजपा विधायक पर लगाया मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

बड़ी संख्या में मरीजों के आने के बाद एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने जूनियर रेजिडेंट और मेडिकल स्टूडेंट के साथ पारा मेडिकल स्टाफ को मरीजों के इलाज में लगा दिया. इधर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की खबर पाकर जिला प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई की. जिले के उपायुक्त ने बलियापुर के सीओ रामप्रवेश को अस्पताल में भेजा. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बीमार लोगों के बारे में बात की और उनका बेहतर से बेहतर इलाज करने को कहा। हालांकि इलाज के बाद मरीजों की स्थिति में सुधार है.

घटना के संबंध में हुचुक टांड़ गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार को गांव में भोक्ता मेला लगा था। मेले में करमाटांड़ के साथ आसपास के कई पंचायतों के ग्रामीण जुटे थे. मेले में शाम चार से छह बजे के बीच बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चों ने एक ठेले पर चाट और फुचका खाया था. शाम होते ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी। रात नौ बजे के करीब पहला मरीज एसएनएमएमसीएच में इलाज कराने को पहुंचा. फिर लगभग 150 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसके अलावा भी कई मरीजों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया.

Share Now

\