AAP Poster Kejriwal Ayenge: मनीष सिसोदिया की जमानत के बाद 'केजरीवाल आएंगे' नारे के साथ 'आप' का नया अभियान शुरू, लगाए पोस्टर (View Pics)

आप नेता मनीष सिसोदिया को करीब 17 महीने तक जेल में रहने के बाद बाहर आ गए. पहले संजय सिंह अब मनीष सिसोदिया के बाहर आने पर आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है. जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को बाहर आने को लेकर आप ने एक नया अभियान शुरू किया. जिसका नाम दिया है. केजरीवाल आएंगे. इसके साथ ही आम ने इस अभियान को शुरू करने के साथ ही पोस्टर भी लगाए हैं.

Arvind Kejriwal Poster (Photo Credits ANI)

AAP Poster Kejriwal Ayenge:   दिल्ली शराब घोटाला मामले में पहले आप सांसद संयय सिंह  इसके बाद आप नेता  मनीष सिसोदिया को करीब 17 महीने तक जेल में रहने के बाद बाहर आ गए.   पहले संजय सिंह अब मनीष सिसोदिया के बाहर आने पर आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है.   जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को बाहर आने को लेकर आप ने एक नया अभियान शुरू किया. जिसका  नाम दिया है. केजरीवाल आएंगे. इसके साथ ही आम ने  इस अभियान को शुरू करने के साथ ही पोस्टर भी लगाए हैं.

फिलहाल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. इसी हफ्ते दो दिन पहले मंगलवार को उनकी न्यायिक हिरासत 27 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी. उन्हें पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था. यह भी पढ़े: Kejriwal Delhi liquor Bail Case: CM केजरीवाल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने CBI की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर जमानत याचिका ठुकराई

आप का नया नारा:

बता दें, सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की सीबीआई (CBI) जांच के आदेश दिए थे.

Share Now

\