उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे के आगोश में कई शहर

देश के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि जनवरी महीनें की शुरुआत होते ही लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं. देश के कई राज्यों में आज यानि शुक्रवार की शुरुआत भी घने कोहरे और शीतलहर के साथ शुरू हुई.

देश के कई हिस्सों में ठंड का कहर जारी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि जनवरी महीनें की शुरुआत होते ही लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं. देश के कई राज्यों में आज यानि शुक्रवार की शुरुआत भी घने कोहरे और शीतलहर के साथ शुरू हुई. कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम रही. इसकी वजह से ट्रेन और हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं और कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब (Punjab) के कई जिलों में आज सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. पंजाब के अलावा चंडीगढ़ (Chandigarh), राजधानी दिल्ली (Delhi), पूर्वी उत्तर प्रदेश (East Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), पूर्वी मध्य प्रदेश (East Madhya Pradesh) और त्रिपुरा (Tripura) में हल्के कोहरे का साया बना रहा.

यह भी पढ़ें- Winter Season 2019: नए साल के मौके पर दिल्ली में कड़ाके की ठंड, बर्फीली क्षेत्रों में तापमान शून्य से निचे

बात करें बिहार (Bihar) की तो सूबे में शीतलहर की वजह से प्रशासन ने गुरुवार को पटना (Patna) में 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसकी घोषणा पटना के डीएम कुमार रवि ने खुद की थी. इससे पहले प्रशासन ने क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए 2 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे.

बता दें कि पटना में इस साल की शुरुआत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के साथ हुआ था. वहीं सूबे के अन्य राज्यों गया में 3.9, पूर्णियां में 7.3 और भागलपुर में 5.4 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की माने तो अगले 10 जनवरी तक राज्य में ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है.

Share Now

\