लालू यादव पर बड़ा फैसला, मिलेगी बेल या जेल? पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. फिलहाल वह रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं. वहीं लालू यादव को बेल दी जाएगी या उन्हें जेल में ही रहना होगा

लालू प्रसाद यादव (Photo Credit-IANS)

आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं. लालू यादव ने हेल्थ के आधार पर बेल की मांग की है. लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका का मंगलवार को सीबीआई ने विरोध किया था. लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. फिलहाल वह रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं. वहीं लालू यादव को बेल दी जाएगी या उन्हें जेल में ही रहना होगा. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.

लालू यादव को 900 करोड़ रूपये से अधिक के चारा घोटाले से संबंधित तीन मामलों में दोषी ठहराया गया है. ये मामले 1990 के दशक की शुरुआत में पशुपालन विभाग के कोषागार से पैसे की धोखाधड़ी करने से संबंधित थे. उस समय झारखंड बिहार का हिस्सा था. लालू यादव को दिसंबर 2017 और जनवरी 2018 में चारा घोटाला के तीन मामलों में 14 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. सीबीआई लालू प्रसाद यादव को चार मामलों में दोषी ठहराया गया है और इसमें उन्हें 168 महीने की सजा हुई है. इसमें से उन्होंने अभी सिर्फ 20 महीने की ही सजा पूरी की है जो उन्हें सुनाई गयी सजा का 15 फीसदी से भी कम है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कन्हैया कुमार ने बिहार के बेगूसराय सीट से किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

सीबीआई ने जमानत का किया विरोध

सीबीआई अधिवक्ता ने अदालत से लालू प्रसाद की जमानत याचिका का विरोध करते हुए एक हलफनामा दायर करने की अनुमति मांगते हुए दावा किया है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीमारी की आड़ में सफलतापूर्वक जेल की सजा काटते हुए अपना अधिकांश समय अस्पताल के एक विशेष वार्ड में बिताया है. कई शीर्ष स्तर के राजनेता उनसे मिलने भी गए. सीबीआई ने कहा कि लालू ने अस्पताल में विशेष वार्ड से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन किया.

Share Now

\