Bus Falls From Flyover In Odisha: ओडिशा के जाजपुर में फ्लाईओवर से गिरी बस, 5 लोगों की मौत, 40 घायल

ओडिशा के कटक से दीघा जा रही एक बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 यात्री सवार थे. जाजपुर के पास बस NH-16 पर एक फ्लाईओवर से फिसल गई.

Bus Falls From Flyover In Odisha | PTI

जाजपुर (ओडिशा): ओडिशा के कटक से दीघा जा रही एक बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 यात्री सवार थे. जाजपुर के पास बस NH-16 पर एक फ्लाईओवर से फिसल गई. जानकारी के मुताबिक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया, 'कोलकाता जा रही एक बस के ओडिशा के जाजपुर जिले में सोमवार शाम पुल से गिर जाने के कारण एक महिला सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.'

जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना रात करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के बाराबती पुल पर उस समय हुई, जब 50 यात्रियों वाली बस पुरी से कोलकाता जा रही थी.  दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.

घटनास्थल का Video:

धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक तपन कुमार नाइक ने कहा, ‘‘दुर्घटना में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई है. करीब 40 लोग घायल हैं और उनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है.’’

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.

Share Now

\