कर्नाटक के मांड्या में मंदिर के तीन पुजारियों की हत्या के मामले में सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. मांड्या के पुलिस अधीक्षक परशुराम के. ने बताया कि हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य फरार हैं. इस मामले में कुल नौ लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से आठ मंड्या और रामनगर जिलों से हैं जबकि एक आंध्र प्रदेश के चित्तूर से था. मांड्या के एक प्रसिद्ध मंदिर में 10 सितंबर को नौ चोरों ने कथित तौर पर तीन पुजारियों आनंद, गणेश और प्रकाश की हत्या कर दी और मंदिर से नकदी ले कर फरार हो गए.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुजारी ही मंदिर की सुरक्षा का ध्यान रखते थे. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग मांड्या जिले के मद्दुर तालुक में एक बस स्टैंड पर संदिग्ध तरीके से घूम रहे थे. यह भी पढ़े: पटना: BJP अध्यक्ष जे. पी नड्डा ने 2 दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे बिहार, CM नितीश कुमार से की लंबी चर्चा
पुलिस सूत्रों ने कहा कि जब पुलिस ने उन्हें घेर कर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर तेजधार वाले हथियारों से हमला कर भागने की कोशिश की और एक इंस्पेक्टर को घायल कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘पुलिस को आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं जिससे तीन लोगों के पैरों में गोली लग गई.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)