Amarnath Yatra 2023: जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठी वादी
Amarnath Yatra | Photo; Wikimedia Commons

श्रीनगर: देश भर से बाबा बर्फानी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया. शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे जम्मू से बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की ओर अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया. शुक्रवार सुबह 4:30 बजे उप राज्यपाल व अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया. श्री अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू के भवगती नगर स्थित यात्री निवास से कश्मीर के लिए रवाना हुआ. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं. Landslide Alert: उत्तराखंड जाने वाले सावधान! भूस्खलन से चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय मार्ग बंद, गाड़ियों पर गिरा मलबा. 

इस दौरान हर कोई पूरी तरह भोले के रंग में रंगा नजर आया. हर-हर महादेव, जय बाबा बफार्नी के जयकारों के माहौल गूंज उठा. भक्तों ने भोले के जयकारे लगाकर अपनी पव‍ित्र यात्रा की शुरुआत की. पहले जत्थे के शुक्रवार देर शाम तक कश्मीर में यात्रा के आधार शिविर बालटाल (गांदरबल) और पहलगाम के नुनवन (अनंतनाग) पहुंचने की उम्मीद है.

उप राज्यपाल ने दिखाई झंडी

उधमपुर जिले के टिकरी पहुंचा पहला जत्था

अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे का जिला प्रशासन ने उधमपुर जिले के टिकरी में काली माता मंदिर पहुंच गया है. रमेश कुमार, कमांडेंट, 137 बटालियन सीआरपीएफ ने बताया,'यात्रा अभी टिकरी स्थित काली माता मंदिर पहुंची है. यात्रा सुरक्षा प्रगति पर है. सभी यात्री और लोग उत्साहित हैं. स्थानीय लोगों ने भी अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया है.'

दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. तीर्थयात्री दो मार्गों से यात्रा करेंगे जिनमें दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान मार्ग, और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर का छोटा बालटाल मार्ग शामिल है. उपमंडल मजिस्ट्रेट नर्गेश सिंह ने बताया कि देश के सभी हिस्सों से आने वाले गैर-पंजीकृत तीर्थयात्रियों का पंजीकरण यहां काउंटर पर मौके पर ही शुरू हो गया है.