उत्तर प्रदेश में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर माधवगंज फाटक के पास मालगड़ी से दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद जिले में शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर माधवगंज फाटक के पास मालगड़ी से दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है और कई ट्रेन को यहां से बदले रूट से भेजा गई. जबकि अन्य को पीछे के स्टेशन पर रोका गया है.
घटना शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे के बाद हुई. दिल्ली से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) जा रही एमपी बॉक्सन मालगाड़ी माधवगंज फाटक के पास डिरेल हो गईं. मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गई हैं. घटना के बाद इस रूट कई ट्रेनों प्रभावित हो गई हैं. सूचना मिलते ही टूंडला स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है.
एडीआरएम ने बताया कि मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतरी हैं. कानपुर से क्रेन मंगाई गई है. रिलीफ टीम रेलमार्ग को दुरुस्त करने में लगी हुई है. मालगाड़ी डिरेल होने से कानपुर-दिल्ली रूट की लखनऊ-शताब्दी एक्सप्रेस, कालका मेल सहित आठ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. आठ ट्रेन वाया मुरादाबाद, तीन ट्रेन वाया आगरा, माड़ई होकर जाएंगी. वहीं तीन पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.