VIDEO: नवी मुंबई में सानपाड़ा के डी मार्ट एरिया में फायरिंग, एक हुआ घायल, आरोपी हुए बाइक से फरार

नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई. पांच से छह राउंड फायरिंग कर आरोपी फरार हो गये हैं. सानपाड़ा पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Credit-(X,@gallinews)

नवी मुंबई, महाराष्ट्र: नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई. पांच से छह राउंड फायरिंग कर आरोपी फरार हो गये हैं. सानपाड़ा पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. इस गोलीबारी में राजराम ठोके घायल हुए है. सानपाड़ा स्टेशन के पास डी मार्ट इलाके में दिन दहाड़े फायरिंग होने से नागरिकों में भय का माहौल बन गया है. इस घटना  के बाद नवी मुंबई पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा कि आरोपियों ने डी मार्ट के पास फायरिंग की. सानपाड़ा में स्टेशन के पास की सड़क हमेशा व्यस्त रहती है. इसी दौरान ये फायरिंग की गई. इस घटना के बाद परिसर में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है दो आरोपी थे और दोनों फरार हो चुके है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर  @gallinews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े :NCP leader Baba Siddiqui Passes Away: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

सानपाड़ा में एक पर आरोपियों ने की फायरिंग 

आरोपी दोपहिया वाहन से पहुंचे थे

सानपाड़ा इलाके में डी-मार्ट के पास दोनों आरोपी दोपहिया वाहन पर आए थे. आरोपी सानपाड़ा इलाके में आए और राजाराम ठोके पर गोलियां चला दीं. आरोपियों ने करीब पांच से छह राउंड फायरिंग की. बताया रहा है कि राजाराम को दो से तीन गोलियां लगीं है. गोली लगने के बाद घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुलिस कर रही है सीसीटीवी फुटेज चेक

इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. हॉस्पिटल में शख्स का इलाज जारी है. पुलिस आरोपी किस दिशा में फरार हुए इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

 

Share Now

\