उत्तर प्रदेश: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 3 गंभीर

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में अवैध रूप से चल रही पटाखा बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार शाम हुए जबर्दस्त विस्फोट में आठ लोग मारे गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

फैक्ट्री में विस्फोट (Photo Credit: Facebook)

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में अवैध रूप से चल रही पटाखा बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार शाम हुए जबर्दस्त विस्फोट में आठ लोग मारे गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (तृतीय) ने फोन पर बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दीपावली पर्व में बेचने के लिए दुकान से लगे एक घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बारूद में अचानक आग लग जाने से जबर्दस्त विस्फोट हो गया, जिससे आठ लोग मारे गए हंै और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि घर के मलबे से पहले सात लोगों के शव निकाले जा चुके थे, एक व्यक्ति का शव बाद में देर शाम निकाला गया. मरने वालों में कुछ पड़ोसी भी शामिल हैं. विस्फोट से पूरा घर ध्वस्त हो गया है और विस्फोट की चपेट में आने से वहां से गुजर रहे दो राहगीर भी घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को बरेली रेफर किया गया है. एसएसपी ने बताया कि मौके पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस और अग्निशमन दल के अधिकारी मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

Share Now

\