Mumbai Fire: मुंबई में आरे कॉलोनी के वन क्षेत्र में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद
आग (Photo Credits: ANI/File)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में आग (Fire) लगने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि आग आरे कॉलोनी के वन क्षेत्र (Forest Area) में लगी है. सुचना मिलने पर मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को भेजा गया. फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. ‘मुंबई हाई’ तेल क्षेत्र के पास पोत में आग लगी, तीन लोग फंसे

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया कि मुंबई के आरे कॉलोनी के वन क्षेत्र में आग लगी है. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक गोरेगांव (Goregaon) पूर्व में आरे कॉलोनी के वन क्षेत्र में आग लगी है. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में मौके पर आग की उठती लपटों को साफ देखा जा सकता है.

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि रॉयल पाम्स सोसाइटी (Royal Palms Society) और रॉयल पाल्म्स होटल (Royal Palms Hotel) के पास आग लगी है. अभी तक आग से किसी भी तरह की चोट या नुकसान की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा आग की लपटों को दोपहर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर शुरू होते देखा गया. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल सके है.

उल्लेखनीय है कि साल 2019 में उत्तर मुंबई में स्थित आरे कॉलोनी में ‘मेट्रो कार शेड’ बनाने के लिए दो दिनों में करीब 2100 पेड़ काट दिए गए थे. तब आरे कॉलोनी में मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि (एमएमआरसीएल) द्वारा पेड़ों की कटाई का खूब विरोध हुआ था. अंत में सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा. दरअसल आरे कॉलोनी को मुंबई का ग्रीन लंग्स (फेफड़ा) कहा जाता है.