Anupamaa Set Fire Video: मुंबई के फिल्म सिटी में 'अनुपमा' के सेट पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू,  AICWA ने की जांच की मांग
(Photo Credits Twitter)

मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में आज सुबह लगभग 5 बजे टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है, हालांकि कूलिंग प्रक्रिया अब भी जारी है. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. आग कैसे लगी, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है. लेकिन अनुपमा' के सेट पर लगी की घटना का ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) ने जांच की मांग की हैं.

शूटिंग शुरू होने में दो घंटे पहले लगी

बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब शूटिंग शुरू होने में दो घंटे का समय बचा हुआ था.  जानकरी के अनुसार बह 7 बजे शूटिंग शुरू होनी थी, और सेट पर कई वर्कर्स तथा क्रू सदस्य मौजूद थे. वहीं उससे दो घटने पहले 5 बजे आग लग गई. जिससे पूरा सेट जलकर खाक हो गया. यह भी पढ़े: Lucknow Fire Video: सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक लगी भीषण आग, 3 लोगों ने कूदकर बचाई खुद की जान, लखनऊ का वीडियो आया सामने

अनुपमा' के सेट पर लगी आग

AICWA ने जांच की मांग की

इस घटना पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) ने गहरी चिंता जताई है. AICWA ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से न्यायिक जांच की मांग की है.

AICWA अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा कि "अनुपमा का सेट पूरी तरह जल चुका है और साथ लगे कई सेट्स चमत्कारिक रूप से बच गए, अन्यथा यह एक बड़ा हादसा बन सकता था. उन्होंने फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुंबई के लेबर कमिश्नर को निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जानी चाहिए.