Fire In Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी (Dongri) इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लग है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर दमकल के गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. हालांकि आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग लगने के बाद बिल्डिंग से आग के लपटें बाहर निकल रही है. जिससे बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल हैं.
फिलहाल मौके पर दमकल की टीम के साथ ही पुलिस भी मौजूद हैं. दमकल की तरफ से कोशिश जारी है कि आग पर काबू पाने के साथ ही जिस फ्लोर पर आग लगी है. उस फ्लोर से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. वहीं इससे पहले मुंबई के अंधेरी इलाके में बुधवार सुबह सात मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई थी. जिस आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. यह भी पढ़े: Fire In Mumbai: कुर्ला के एक गोदाम में लगी लेवल 1 की आग, BMC ने कहा- किसी के घायल होने की सूचना नहीं- VIDEO
डोंगरी इलाके में बहुमंजिल इमारत में लगी आग:
मुंबई के डोंगरी में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने स्थिति संभाली
.
.
.#MumbaiFire #DongriFire #FireBrigade #MumbaiNews #SafetyFirst #NoInjuries #FireAlert pic.twitter.com/cXBPvf1WwX
— Republic Bharat - रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) November 27, 2024
मुंबई के डोंगरी इलाके में बिल्डिंग में लगी आग:
Massive Fire in Dongri area Mumbai...Fire brigade on the spot#fire #mumbaifire #BreakingNews pic.twitter.com/TWYrsUXv6G
— Journoajaz (@Journoajazkhan) November 27, 2024
अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी (पश्चिम) स्थित चिंचन बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में सुबह 8.42 बजे आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सुबह करीब नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है